Wednesday 12 March 2014

यूपीएससी द्वारा 84 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2013

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न सरकारी विभागों/मंत्रालयों में 84 विभिन्न पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी यूपीएससी  की ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से 28 नवंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा, नौसैनिक अकादमी परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत भारत की केंद्रीय एजेंसी है.

महत्वपूर्ण तिथियाँ 
• ओआरए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 28 नवंबर 2013
• प्रस्तुत किए गए ऑनलाइन आवेदन-पत्र को प्रिंट करने की अंतिम तिथि : 29 नवंबर 2013

रिक्तियों का ब्यौरा

पदों का नाम और संख्या 
1. वैमानिक गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रिकल) : 2 पद
2. वैमानिक गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 4 पद
3. वैमानिक गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (मेकेनिकल) : 8 पद
4. रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में प्रशिक्षण अधिकारी (मशीन टूल्स अनुरक्षण/मिलराइट अनुरक्षण) : 2 पद
5. रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में प्रशिक्षण अधिकारी (शिक्षण/सामान्य सिद्धांत) : 4 पद
6. सीमाशुल्क, केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर अपीलीय प्राधिकरण, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में सहायक रजिस्ट्रार : 4 पद
7. प्रकाश-स्तंभ और प्रकाश-पोत महानिदेशालय, पोत परिवहन मंत्रालय में पोत यातायात सेवा पर्यवेक्षक : 4 पद
8. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में प्रोफेसर (फिजियोलॉजी) : 1 पद
9. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (एनेस्थिसियोलॉजी) : 1 पद
10. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (क्लिनिकल साइकोलॉजी) : 1 पद
11. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (ओर्थोपेडिक्स) : 2 पद
12. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (पीडियाट्रिक्स) : 1 पद
13. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (पैथोलॉजी) : 2 पद
14. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, चंडीगढ़, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन में वरिष्ठ लेक्चरर (रेडियो डायग्नोसिस) : 2 पद
15. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
16. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
17. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
18. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
19 जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
20. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
21. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 2 पद
22. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
23. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
24. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
25. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
26. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में एसोशिएट प्रोफेसर, मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 1 पद
27. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 11 पद
28. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 11 पद 
29. जी.बी. पंत राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में असिस्टेंट प्रोफेसर, मेकेनिकल एंड ऑटोमेशन इंजीनिरिंग (तकनीकी) : 11 पद

पदों की कुल संख्या : 84
आयु-सीमा 
• पद सं. 11* (*अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए), 13* (*अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए) और 20 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• पद सं. 9, 11* (*अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए), 12, 13* (*अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित 1 पद के लिए), 15 और 26 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
 • पद सं. 7, 8, 10, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24 और 25 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• पद सं. 27, 28 और 29 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• पद सं. 4 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• पद सं. 1, 2, 3, 5 और 6 के लिए अभ्यर्थियों की ऊपरी आयु-सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन-शुल्क 
• अभ्यर्थियों को केवल रु. 25/-  (पच्चीस रुपये मात्र) के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, जो या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में नकद जमा करवाकर या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या वीसा/मास्टर क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के इस्तेमाल द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है.
• एससी/एसटी/पीएच/किसी भी समुदाय की महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं.

चयन-प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें 
• पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से 28 नवंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• किसी भी अन्य पद्धति से प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकृत नहीं किया जाएगा और सरसरी तौर पर ही अस्वीकृत कर दिया जाएगा.
• एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक पद के अलग से आवेदन करें और निर्धारित तरीके से प्रत्येक पद के लिए शुल्क का भुगतान करें.
• ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) सबमिट करने के बाद अभ्यर्थियों को 29 नवंबर 2013 से पूर्व अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन का एक प्रिंट-आउट लेना अपेक्षित है.
• अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के प्रिंट-आउट या कोई अन्य दस्तावेज डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से कमीशन को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं. उन्हें ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के प्रिंट-आउट और अन्य दस्तावेज साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने पर लाने होंगे.

UPSC Civil Services Mains 2013 written exam results declared Today News

Union Public Service Commission (UPSC) has declared the written exam results of the Civil Services (Main) Examination, conducted in December 2013. A detailed list of roll numbers of candidates short listed for Personality Test (Interview) has been released. Candidates will be called for the Personality Test for selection to Indian Administrative Service, Indian Foreign Service, Indian Police Service and other Central Services of Group A and Group B. The Personality Test will cover matters of general interest and judge the overall suitability of the candidate for a career in the Public Services.

View the roll numbers of short listed candidates at: http://www.upsc.gov.in/exams/written-results/csm/2013/wr_csm2013.pdf
The short-listed candidates will be required to submit original certificates regarding proof of age, educational qualifications, and category certificates if applicable at the time of Personality Test. In addition Questionnaire, Attestation Form and TA Form are also to be duly filled and brought to the Personality Test. The Personality Tests are likely to begin from April 7, 2014 at the Office of the Union Public Service Commission at Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi-110069. The candidates will be informed individually about the date and time of their respective Personality test.
UPSC will release the mark sheets of the candidates who have not qualified on the UPSC website within 15 days from the date of publication of the final result (after conducting Personality Test) and will remain available on the website for 60 days.
The Personality Test is the last step in the Civil Services recruitment process; eligible candidates first attempt the Civil Services Preliminary exams, then the Civil Services Mains exams and finally the Personality Test.