Showing posts with label यूपीएससी (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती 2014 के. Show all posts
Showing posts with label यूपीएससी (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती 2014 के. Show all posts

Monday, 5 May 2014

UPSC ने जूनियर वर्क्स मैनेजर (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती 2014 के लिए परिणाम घोषित किए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयुध निर्माणी बोर्ड, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में जूनियर वर्क्स मैनेजर (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है.
9 मार्च 2014 को आयोजित कंप्यूटर-आधारित भर्ती परीक्षण में निष्पादन के आधार पर पात्र पाए गए 466 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए "अनंतिम" रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. 
अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र के साथ दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियाँ आयोग को व्यक्तिगत रूप से/स्पीडपोस्ट द्वारा 10 दिन के भीतर, किंतु हर हालत में 8 मई 2014 तक अवश्य प्रस्तुत करनी हैं.      
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने साथ सभी मूल दस्तावेज/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए लाने आवश्यक हैं. साक्षात्कार की समय-सारणी चयनित अभ्यर्थियों को ई-मेल द्वारा सूचित की जाएगी.