Tuesday 6 May 2014

UPSC Exam 24 अगस्त 2014 को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा


संघ लोक सेवा आयोग इस साल 24 अगस्त को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आदि में अ5यर्थियों का चयन किया जाता है.
यूपीएससी ने अनेक मंत्रालयों से उनके कुछ अधिकारियों की सेवा मुहैया कराने को कहा है, जिन्हें परीक्षा के लिए सहायक पर्यवेक्षक और निरीक्षक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है.

यूपीएससी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिखे एक पत्र में कहा, 'आयोग 24 अगस्त, 2014 को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 का आयोजन करेगा. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिनमें से एक लाख से अधिक अपने परीक्षा केंद्र के तौर पर दिल्ली को चुन सकते हैं.'

सिविल सेवा परीक्षा तीन स्तर में होती है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होता है. संभावित समय-सारणी के अनुसार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2014 इस साल 14 दिसंबर को हो सकती है.

Monday 5 May 2014

TIPS: लक्ष्य पाना मुश्किल लगे तो प्रयास को बदलें, सफलता मिल जाएगी

'जिंदगी बहुत आसान है, लेकिन इसे हम कठिन बनाने में लगे रहते हैं।" - कन्फ्यूशियस 
 
कन्फ्यूशियस चीन के शिक्षक, संपादक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक थे। वे 551 ईसा पूर्व में जन्मे थे। मृत्यु 479 ईसा पूर्व में हुई। उनके जीवन से कुछ सबक आज लिए गए हैं, जिनसे पाठकों की सोच को नई दिशा मिलेगी। आगे पढ़िए वो सबक...
 

  • ज्ञान हम तीन तरीके से हासिल कर सकते हैं। पहला-चिंतन से, जो सबसे अच्छा है। दूसरा-औरों से सीखकर, जो सबसे आसान है और तीसरा-अनुभव से, जो सबसे कठिन है। 
  • ऐसे काम को चुनो, जो आपको दिलचस्प लगता हो। इसके बाद जिंदगी में एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।
  • जब खुद के घर के दरवाजे पर गंदगी पड़ी हो तो पड़ोसी के घर की छत गंदी होने की शिकायत मत कीजिए। 
  • अगर आप दिल में झांकते हैं और उसमें कुछ भी गलत नहीं नजर आता है तो चिंता किस बात की। भय क्यों? 
  • आपने गलती की और उसमें सुधार नहीं किया तो ही उसे गलती माना जाएगा।
  • जब इस बात का अहसास हो जाए कि कोई लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकेगा तो लक्ष्य को नहीं बदलें। उसे पाने के प्रयासों को ही बदल दें। 
  • अगर भविष्य को सुधारना चाहते हो तो अपने अतीत का आकलन करो। 
  • मौन इंसान का सच्चा दोस्त होता है, जो कभी धोखा नहीं देता है। 
  • जो व्यक्ति सवाल करता है, वह एक मिनट के लिए मूर्ख माना जाएगा, लेकिन सवाल नहीं करता है तो वह पूरी जिंदगी के लिए मूर्ख माना जाएगा। 
  • दोस्तों से धोखा खाने की तुलना में उन पर भरोसा नहीं करना ज्यादा शर्मनाक है। 
  • दुनिया को सुधारने के लिए पहले राष्ट्र को सुधारना होगा। राष्ट्र को सुधारने के लिए पहले परिवार को सुधारना होगा। परिवार को सुधारने के लिए पहले खुद की जिंदगी को सुधारना होगा और इसकी शुरुआत दिल से होती है। 
  • शिक्षा से आत्मविश्वास पैदा होता है। आत्मविश्वास से आशा जगती है और आशा से सुकून मिलता है। 
  • सबसे अच्छा इंसान बनने के लिए जरूरी है कि वह कम से कम बोले और मेहनत करने में सबसे आगे रहे। 

UPSC ने जूनियर वर्क्स मैनेजर (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती 2014 के लिए परिणाम घोषित किए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयुध निर्माणी बोर्ड, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में जूनियर वर्क्स मैनेजर (मेकेनिकल) के 154 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार हेतु पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है.
9 मार्च 2014 को आयोजित कंप्यूटर-आधारित भर्ती परीक्षण में निष्पादन के आधार पर पात्र पाए गए 466 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए "अनंतिम" रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है. 
अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र के साथ दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियाँ आयोग को व्यक्तिगत रूप से/स्पीडपोस्ट द्वारा 10 दिन के भीतर, किंतु हर हालत में 8 मई 2014 तक अवश्य प्रस्तुत करनी हैं.      
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने साथ सभी मूल दस्तावेज/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए लाने आवश्यक हैं. साक्षात्कार की समय-सारणी चयनित अभ्यर्थियों को ई-मेल द्वारा सूचित की जाएगी.    


CBI arrests two for cheating in UPSC Civil Services exams

New Delhi: The Central Bureau of Investigation on Thursday arrested two persons for allegedly using unfair means during the Civil Services Examination held by Union Public Service Commission. Based on the information, the CBI on Thursday carried out searches at various locations in Delhi.
The sources said that searches are still going on and the agency has recovered bluetooth devices which were allegedly used for facilitating the answers during the examination. Since the investigations are going on, further details are awaited, they said.
Civil Services Examination, conducted by the UPSC to select IAS, IPS, IFS officers, is conducted in three stages - preliminary, mains and interview. 
The sources said they had received the input that these persons were allegedly involved in the cheating racket. After further developing these inputs, the agency teams cracked down on the racket members.