Tuesday 6 May 2014

UPSC Exam 24 अगस्त 2014 को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा


संघ लोक सेवा आयोग इस साल 24 अगस्त को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आदि में अ5यर्थियों का चयन किया जाता है.
यूपीएससी ने अनेक मंत्रालयों से उनके कुछ अधिकारियों की सेवा मुहैया कराने को कहा है, जिन्हें परीक्षा के लिए सहायक पर्यवेक्षक और निरीक्षक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है.

यूपीएससी ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को लिखे एक पत्र में कहा, 'आयोग 24 अगस्त, 2014 को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2014 का आयोजन करेगा. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिनमें से एक लाख से अधिक अपने परीक्षा केंद्र के तौर पर दिल्ली को चुन सकते हैं.'

सिविल सेवा परीक्षा तीन स्तर में होती है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार होता है. संभावित समय-सारणी के अनुसार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2014 इस साल 14 दिसंबर को हो सकती है.

No comments:

Post a Comment